RSS के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अरेस्ट, भेजा गया जेल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आपत्तिजनक नारा पोस्ट करने के आरोपित मुंडेरा बाजार निवासी अरमान उर्फ शहजादे को चौरीचौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे उसके घर से सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस को दिए तहरीर में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित वर्मा ने रविवार को चौरीचौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मुंडेरा बाजार के एक युवक ने सोशल मीडिया के व्हाट्स एप ग्रुप और फेसबुक पर आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक नारा पोस्ट किया है। जो कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। जिसके बाद पुलिस और आईटी सेल जांच कर रही थी।
छानबीन के बाद मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने सोमवार को आरोपित अरमान उर्फ शहजादे के खिलाफ आइटी एक्ट में केस दर्ज किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।