जमुई में बालू माफिया और ग्रामीणों में भिड़ंत, चार राउंड फायरिंग और पथराव
जमुई के दौलतपुर पंचायत के मनिअड्डा मैं गुरुवार की सुबह बालू माफिया और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। बालू माफियाओं ने जहां कई राउंड फायरिंग की वहीं ग्रामीणों ने उनपर पथराव कर दिया। माहौल तनावपूर्ण है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से बालू माफिया की कथित तीन बाइक को जब्त कर लिया है।
मनीयड्डा के लोगों बताया कि यहां अवैध बालू का धंधा जोरों से चल रहा है। अवैध बालू उत्खनन के चलते दिन रात यहां गाड़ियों की आवाजाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। रात और दिन लो ठीक से सो नहीं पाते हैं। इसका विरोध करने पर दौलतपुर के बालू माफिया ने मनिअड्डा आकर चार राउंड फायरिंग और पथराव भी किया। इसके बाद मनिअड्डा के पूरे ग्रामीणों ने एकजुट होकर लाठी डंडे से बालू माफियाओं को खदेड़ दिया। घटना के बाद से दोनों पक्ष काफी आक्रोशित हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला तीन-चार दिन पहले से चल रही है। इसमें आज पंचायत होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही आग सुलग गई। बालू माफिया और मनिअड्डा के लोगों में तनातनी बनी हुई है। कभी भी कोई घटना घट सकती है। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत दिए जाने के बावजूद प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है।